चैम्पियंस ट्रॉफी में मेजबानी चाहता है अफ्रीका

Webdunia
गुरुवार, 12 मार्च 2009 (14:00 IST)
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि अगर उसे चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने का न्य ोता दिया जाता है तो वह इस प्रतियोगिता के आयोजन करने के बारे विचार कर सकता है।

सीएसए के मुख्य कार्यकारी गेराल्ड माजोला ने एक बयान में कहा कि आईसीसी से अधिकृत निमंत्रण मिलने के बाद ही इस प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में विचार करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमने आईसीसी से कहा है कि इस प्रतियोगिता के लिए आर्थिक मॉडल मुहैया कराए ताकि हमारा क्रिकेट बोर्ड इस मामले पर विचार-विमर्श कर सके।

उन्होंने कहा कि हमें इस बड़े अंतरराष्ष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सरकारी प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना होगा, अगर वित्त और प्रोटोकॉल समस्या आड़े नहीं आते तो हमें प्रतियोगिता के आयोजन में किसी प्रकार की समस्या नहीं है।

मजोला ने कहा कि हमने हाल ही में विश्व कप का आयोजन किया था और हमारा पूरा ढाँचा पहले से ही तैयार है। बारह दिन के इस टूर्नामेंट के लिए दो स्टेडियमों की जरूरत होगी, जिसमें हमें कोई समस्या नहीं होगी। चैम्पियंस ट्रॉफी 24 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित की जानी है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे