चैम्पियन्स ट्रॉफी, अब इंग्लैंड चिंतित

Webdunia
शनिवार, 21 जून 2008 (23:10 IST)
इंग्लैंड के सीनियर खिलाड़ियों ने अपने बोर्ड के खिलाफ बगावत करते हुए चैम्पियन्स ट्रॉफी का बहिष्कार करने की धमकी दी है। खिलाड़ियों ने भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की तरह पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था के प्रति चिंता जाहिर की है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद भले ही इस समय पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट हो, लेकिन इंग्लिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के सीनियर खिलाड़ी इस शीर्ष संस्था के पक्ष में जाने के अनिच्छुक हैं।

' डेली टेलीग्राफ' ने दावा किया कि वेस्टइंडीज में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच इस मुद्दे पर संदेश भेजे जा रहे हैं।

इंग्लैंड के सीनियर खिलाड़ी ने अखबार को बताया ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने खुले तौर पर अपनी चिंताएँ व्यक्त कर दी हैं। मैं भी पाकिस्तान में जाने के पक्ष में नहीं हूँ। मैं उम्मीद लगाए हूँ कि कहीं ऐसा न हो कि अंत में फैसला हमें ही करना पड़े।

अखबार के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पाकिस्तान में सुरक्षा का जायजा लेने जाने वाले सुरक्षा विशेषज्ञ रेग डिकसन इंग्लैंड के बोर्ड को भी अपनी रिपोर्ट सौंपेगे। ऑस्ट्रेलिया डिकसन को पाकिस्तान भेजने की योजना बना रहा है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल