छींटाकशी गलत नहीं : मूर्स

Webdunia
गुरुवार, 2 अगस्त 2007 (21:04 IST)
मैदान पर छींटाकशी के लिए अंग्रेज खिलाड़ियों की चौतरफा आलोचना के बावजूद इंग्लैंड इसे गलत नहीं मानता और उसके कोच पीटर मूर्स ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए स्टंप माइक्रोफोन हटाने की माँग की है।

मूर्स का कहना है कि मैदान पर खिलाड़ियों के बीच छींटाकशी क्रिकेट का हिस्सा है और तकनीकी उपकरणों से इस पर रोक नहीं लगाई जानी चाहिए।

ट्रेंट ब्रिज में दूसरे टेस्ट के दौरान भारत की पहली पारी में जहीर खान पर मीठी गोली फेंकने पर बवाल मचा था। विकेट पर मीठी गोलियाँ देख जहीर इस कदर उखड़ गए थे कि उन्होंने स्लिप क्षेत्र में खड़े केविन पीटरसन को बल्ला तक दिखा दिया।

मूर्स ने कहा कि टेस्ट मैचों में तीखापन होना जरूरी है और खिलाड़ियों को आक्रामक रुख अख्तियार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल के दौरान लगातार बात करना इंग्लैंड की खेल रणनीति का हिस्सा है। खासकर विकेट के पीछे मैट प्रायर कुछ न कुछ कहकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते रहते हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या