जम्मू-कश्मीर का क्रिकेटर हिरासत में

Webdunia
शनिवार, 17 अक्टूबर 2009 (18:42 IST)
जम्मू-कश्मीर के एक युवा क्रिकेटर के किट बैग में आरडीएक्स के अंश पाए जाने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया, लेकिन सबूतों के अभाव में बाद में उसे रिहा कर दिया गया लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के कारण चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल लीग चरण के मैचों की शुरुआत में विलंब हुआ।

जम्मू-कश्मीर के अंडर 22 क्रिकेटर परवेज रसूल की गिरफ्तारी के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होने वाले चैम्पियंस लीग का पहला मैच लगभग दो घंटे की देरी से शुरू हुआ। रसूल इसी स्टेडियम में ठहरा हुआ था।

दक्षिण कश्मीर के बिजबेहारा के रहने वाले रसूल को आज सुबह तब हिरासत में लिया गया जब स्टेडियम में नियमित जाँच के दौरान डिटेक्टर ने उसके बैग में आरडीएक्स के अंश पाए। इसके बाद पुलिस ने भी अलग से जाँच की।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था व सुरक्षा) एमआर पुजार ने स्टेडियम की पूरी जाँच के बाद कहा कि पुलिस ने मैदान को मैचों के लिए सुरक्षित घोषित किया है। उन्होंने कहा कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नियमित सुरक्षा जाँच के बाद पुलिस को संदेहास्पद बैग की जाँच के लिए बुलाया गया।

पुजार ने बयान में कहा कि एक युवा व्यक्ति को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, लेकिन उसे बिना किसी आरोप के छोड़ दिया गया है। पुलिस और सुरक्षा विशेषज्ञों ने स्टेडियम और संदेहास्पद बैग की दो-दो बार जाँच की लेकिन कुछ भी गलत नहीं पाया गया। इसके बाद स्टेडियम में मैच करवाने की इजाजत दी गई।

इससे पहले बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त शंकर बिदारी ने कहा कि क्रिकेटर के बैग से विस्फोटक नहीं पाए गए और उसे एहतियातन हिरासत में लिया गया ।

बिदारी ने पत्रकारों से कहा कि पुलिस ने जब कमरे में प्रवेश किया तो उपकरणों ने बैग की ओर इशारा किया लेकिन उसमें कोई विस्फोटक नहीं था। हमने एहतियात के तौर पर उस बैग के मालिक परवेज रसूल को हिरासत में ले लिया है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]