जल्दी ही लय हासिल कर लूँगा-ली

Webdunia
गुरुवार, 25 दिसंबर 2008 (22:40 IST)
लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में अपनी पुरानी गति और लय हासिल कर लेंगे।

पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले क्रिकेट टेस्ट में ली ने 132 रन खर्च कर केवल एक विकेट हासिल किया था। ली के इस खराब प्रदर्शन की कप्तान रिकी पोंटिंग और क्रिकेट पंडितों ने काफी ओलचना की थी, लेकिन ली अब अपनी पुराने फॉर्म पाने को कमर कस चुके हैं।

समाचार पत्र हेराल्ड सन ने ली के हवाले से कहा मैं भारत से शुरू हुए अपनी खराब फॉर्म को पाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा हूँ। इसके लिए मैं अपना वजन घटा रहा हूँ।

उन्होंने कहा मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने ये रखता है कि मैं अपनी पुरानी गति हासिल कर लूँ। मैं एक बार फिर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना चाहता हूँ। मुझे पता है कि यह चीज बहुत दूर भी नहीं है। मैं इसके लिए पूरी कोशिश कर रहा हूँ। मैं चाहता हूँ कि मेरा आत्मविश्वास फिर से वापस लौटे।

लगातार खराब प्रदर्शन के कारण अपने टेस्ट करियर के सवाल पर ली ने कहा उन्हें पूरा भरोसा है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका मिलेगा। पर्थ में टेस्ट में खराब प्रदर्शन के कारण पोंटिंग ने ली की आलोचना की थी, लेकिन इस बारे में ली ने कहा कि वे और पोंटिंग अभी भी अच्छे दोस्त हैं।

उन्होंने कहा अगर मेरे और पोंटिंग के बीच कुछ समस्या है तो हम इसका समाधान खुद कर लेंगे और यह कोई बड़ी बात नहीं है। ली ने कहा न्यूजीलैंड के खिलाफ एडिलेड में खेले गए टेस्ट में उन्होंने नौ विकेट हासिल किए थे और वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी एडिलेड में कुछ ऐसा ही करना चाहेंगे।

उन्होंने कहा मैं एडिलेड में पूरे विश्वास के साथ उतरना चाहूँगा और कोशिश करूँगा कि टेस्ट में 300 विकेट हासिल करने का गौरव मेरे नाम भी दर्ज हो।

उन्होंने कहा पर्थ में मैं केवल एक ही विकेट हासिल कर सका, जो मेरी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं था। मुझे यहाँ चार या पाँच विकेट हासिल करना चाहिए थे, लेकिन कभी कभी आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।

ली ने कहा लेकिन मैं पर्थ में अपनी गेंदबाजी से खुश हूँ। मैंने चौथे दिन कुछ मौके बनाए थे, लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा सके। मुझे विश्वास है हमारी टीम एडिलेड में श्रृंखला में बराबरी हासिल कर लेगी और सिडनी टेस्ट जीतकर श्रृंखला 2-1 से जीत लेगी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे