जहीर-कुंबले ने 'जीत' की थाली परोसी

भारत दूसरे टेस्ट को जीतने से 63 कदम दूर

Webdunia
मंगलवार, 31 जुलाई 2007 (10:13 IST)
न ॉटि ंघम में भारतीय क्रिकेट टीम एक नया इतिहास रचने जा रही है। जहीर खान की कहर बरपाती गेंदबाजी के बाद अनिल कुंबले की फिरकी ने कमाल दिखाया और इंग्लैंड की दूसरी पारी 355 रनों पर समेट दी। जहीर ने दोनों पारियों में कुल 9 और कुंबले ने 6 विकेट झटके औ र भार त क े लि ए ' जी त क ी जमी न' तैया र क र दी ।

चौथे दिन के खेल में जब कुछ मिनटों का समय बाकी था, तब भारतीय टीम जीत के लिए 73 रनों के लिए मैदान में उतरी। खेल खत्म होने के समय भारत ने बिना कोई विकेट खोए 10 रन बना लिए थे।

दिनेश कार्तिक और वसीम जाफर क्रीज पर हैं। पाँचवें दिन भारत को फकत 63 रनों की दरकार है औ र य ह र न बनन े मे ं को ई दिक्क त नही ं आन ी चाहिए ।

इंग्लैंड की पारी का आकर्षण कप्तान माइकल वॉन का शतकीय प्रहार (124) रहा। यही नहीं, उन्होंने चौथे विकेट के लिए कॉलिंगवुड को साथ लेकर 170 गेंदों में 112 रन जोड़े। नतीजे में मेजबान टीम पारी की शर्मनाक हार से बच गई।

वॉन के अलावा पॉल कॉलिंगवुड ने 63, स्ट्रास ने 55, कुक ने 23 और साइडबॉटम ने नाबाद 25 रन बनाए। जहीर खान ने अपनी स्विंग गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए 27 ओवरों में 75 रन देकर 5 और कुंबले ने 104 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

एक अरसे बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों के चेहरों पर विजयी मुस्कान देखने को मिल रही है। गेंदबाजों ने अपने जलवे दिखाए और क्षेत्ररक्षकों ने कमाल की फील्डिंग की। यही कारण है कि हर खिलाड़ी जोश से भरा दिखाई दे रहा था।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 198 और दूसरी पारी में 355 रन बनाए, जबकि भारतीय पारी 481 रनों पर समाप्त हुई थी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या