जेस राइडर माफी माँगेंगे

Webdunia
मंगलवार, 26 फ़रवरी 2008 (16:05 IST)
न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेस राइडर अपने दुर्व्यवहार के लिए क्राइस्टचर्च अस्पताल के कर्मचरियों से माफी माँगेंगे।

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में मिली जीत का जश्न मनाने के दौरान एक नाइट क्लब में राइडर का हाथ पर चोट लग गई थी। क्राइस्टचर्च के एक अस्पताल में कल उनकी सर्जरी की गई।

23 वर्षीय रायडर को नाइट क्लब को हुए नुकसान की भरपाई करने और क्लब के मालिक से माफी माँगने के लिए कहा गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने कहा है कि जेस को अपने दुर्व्यवहार के लिए अस्पताल के स्टॉफ से भी माफी माँगनी चाहिए।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रबंधक लिंडसे क्रोकर ने एक बयान में कहा कि राइडर अस्पताल के कर्मचारियों से माफी माँगेगे और आपात विभाग की सलाह पर इमरजेंसी केयर फाउंडेशन के लिए स्वैच्छिक कार्य करेंगे।

नाइट क्लब के टॉयलेट की खिड़की का शीशा तोड़ने के कारण राइडर के हाथ की तर्जनी और अँगूठे के कट जाने से अगले तीन महीने तक उनके क्रिकेट से दूर रहने की संभावना है।

आक्रामक बल्लेबाज और पार्ट टाइम गेंदबाज राइडर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करिअर की शुरूआत इसी माह इंग्लैंड के खिलाफ ट्वेंटी-20 क्रिकेट से की थी।

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पाँच वनडे मैचों में 49 के औसत से 196 रन बनाए लेकिन वह टीम पर अपनी गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। चोट के कारण अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में उनके खेलने की संभावना क्षीण हो गई है।

क्रोकर ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में राइडर के व्यवहार से हम चिंतित हैं, लेकिन ऐसे मुद्दों से निपटने के लिए हम उनके साथ खड़े हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]