जॉन राइट ने गैरी कर्स्टन का लोहा माना

Webdunia
गुरुवार, 12 मार्च 2009 (20:16 IST)
भारतीय टीम के पूर्व कोच जॉन राइट ने वर्तमान कोच गैरी कर्स्टन को प्रेरक के तौर पर खुद से बेहतर करार देते हुए कहा कि महेंद्रसिंह धोनी की टीम में टेस्ट और एकदिवसीय दोनों में चोटी पर पहुँचने की क्षमता है।

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज कर्स्टन ने पिछले साल भारतीय टीम का कोच पद संभाला था। उन्होंने विवादास्पद ग्रेग चैपल का स्थान लिया था। उनके रहते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखलाएँ और कई एकदिवसीय श्रृंखलाएँ जीतीं।

साढ़े चार साल तक भारतीय कोच रहे राइट ने कहा कि वे (कर्स्टन) शायद बेहतर हैं। मैं जानता हूँ कि उन्होंने मुझसे अधिक रन बनाए हैं। वे बहुत विचारशील और जुनूनी हैं और मुझे लगता है कि वे भारत को कोचिंग देने का महत्व समझते हैं।

राइट ने कहा कि आपको समझना पड़ेगा कि काम कैसे होगा। आप भारत से बाहर के कुछ विचार लेकर आते हो लेकिन यह समझना भी जरूरी है कि किस तरह से चीजों को सही तरीके से नियंत्रित किया जाए।

अपने खिलाड़ियों को समझना और उन्हें संतुष्ट, खुश और आत्मविश्वासी बनाए रखना तथा जरूरत पड़ने पर उनमें सुधार करने की क्षमता भी महत्वपूर्ण है। वर्तमान में न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता राइट को यह भी लगता है कि कर्स्टन के साथ काम करने से टीम का रवैया पेशेवर हुआ है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे