झारखंड-कश्मीर मैच रोमांचक मोड़ पर

Webdunia
शफीक खान की 143 रन की शानदार पारी की बदौलत जम्मू एवं कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी में आज सात विकेट पर 309 रन बनाकर झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच को रोमांचक स्थिति में पहु ँचा दिया।

खान ने तब क्रीज पर कदम रखा जब स्कोर तीन विकेट पर 63 रन था। उन्होंने कुल 208 गेंद का सामना किया तथा 16 चौके लग ा ए। उन्हें मनोज जोगलेकर (58) और सैमुल्लाह बेग (नाबाद 36) से अच्छा सहयोग मिला।

जम्मू एवं कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 225 रन बनाए थे, जिसके जवाब में झारखंड ने 301 रन बनाए। कश्मीर को इस तरह से अब 233 रन की बढ़त हासिल हो गई है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?