टीम इंडिया की रीढ़ है युवराज:धोनी

Webdunia
सोमवार, 6 जुलाई 2009 (17:23 IST)
WD
वेस्टइंडीज को एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में 2-1 से हराने के बाद भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने कहा कि युवराजसिंह भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं।

धोनी ने चौथा और आखिरी वनडे बारिश के कारण रद्द होने के बाद कहा युवराज चौथे नंबर पर उतरकर हमेशा जिम्मेदारी उठाते हैं और ऐसी नींव तैयार करते हैं, जिससे निचले क्रम के बल्लेबाज दबावमुक्त होकर खेल सकें। यही नहीं, युवी जब रंगत में होते हैं तो मान लीजिए कि मैच में एक बड़ा स्कोर बनना तय है।

' मैन ऑफ द सिरीज' धोनी ने कहा कि विदेशी सरजमीं पर श्रृंखला जीतना हमेशा खास होता है और उन्होंने इसके लिए अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की।

उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने खुद को यहाँ के हालात में बखूबी ढाल लिया था। युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे पास बहुत अच्छी टीम है।

धोनी ने कहा कि ईशांत शर्मा के फॉर्म में लौटने से वह बहुत खुश हैं। ईशांत ने चौथे और आखिरी वनडे में गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए दूसरी ही गेंद पर क्रिस गेल को आउट कर दिया था।

धोनी के अनुसार ईशांत बल्लेबाज पर ध्यान लगाने की बजाय अपने प्रदर्शन पर ही पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। वह सही दिशा में गेंद फेंक रहे हैं और पिच से भी उन्हें मदद मिली। शुरुआती मैचों में वह तीसरे गेंदबाज की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन रविवार को नई गेंद से वह अलग ही रंग में दिखाई दिए।

कैरेबियाई कप्तान क्रिस गेल ने कहा कि श्रृंखला में बराबरी का मौका नहीं मिलने से वह दु:खी है। उन्होंने कहा कि हमें दु:ख है कि श्रृंखला इस तरह हार गए लेकिन मौसम के ऐसे मिजाज होने पर कुछ नहीं किया जा सकता।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]