टीम इंडिया को पूरा समय नहीं-कर्स्टन

Webdunia
शुक्रवार, 30 नवंबर 2007 (12:26 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने की औपचारिक घोषणा का इंतजार कर रहे पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज गैरी कर्स्टन ने कहा कि वे अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम को पूरा समय नहीं दे पाएँगे।

कर्स्टन ने एक निजी टीवी चैनल के साथ चर्चा में कहा कि मैं 17 दिसंबर से पूर्णकालिक तौर पर भारतीय टीम के लिए उपलब्ध नहीं रह पाऊँगा, लिहाजा हम कोई आपातकालीन उपाय तलाश रहे हैं। हालाँकि इस मुद्दे पर वे बीसीसीआई के साथ बातचीत कर रहे हैं।

इसके अलावा भारतीय टीम के साथ जुड़ने की स्थिति में वे अपने परिवार को भी भारत लाने के मुद्दे पर विचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत का कोच बनने की पेशकश काफी रोचक है और मेरी इसमें रुचि है। कुछ मुद्दों पर अभी अंतिम सहमति नहीं बन पाई है लेकिन एक बात तय है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत में मैं टीम के साथ रहूँगा और दौरे के बीच में भी समय-समय पर टीम के साथ जुड़ता रहूँगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर