टीम पर हावी था सिडनी का भूत-गिली

Webdunia
गुरुवार, 24 जनवरी 2008 (13:50 IST)
एडम गिलक्रिस्ट ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पर्थ में जब तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरी तो उस पर विवादास्पद सिडनी टेस्ट का भूत सवार था।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में अपने आक्रामक रवैए में नहीं दिखी जो उनके अपील करने के तरीके से साफ झलका। इन विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि सिडनी मैच के बाद जो होहल्ला मचाया गया वह बेमतलब था।

गिलक्रिस्ट ने 'द ऐज' से कहा कि किसी ने हमें मैदान पर जाकर दोस्ताना रवैया अपनाने के लिए नहीं कहा था लेकिन जिस तरह से बवाल मचाया गया था उससे कोई भी खिलाड़ी थोड़ा सतर्क रहता। मुझे लगता है कि टीम उससे प्रभावित थी।

गिलक्रिस्ट ने भी तेज गेंदबाज ब्रेट ली की हाँ में हाँ मिलाते हुए कहा कि दूसरे टेस्ट में जो कुछ हुआ उसके लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि क्या हमने जातीय दंगों की शुरुआत की थी जैसा कि क्रोनुला में हुआ नहीं। हमने क्रिकेट के खेल में जीत दर्ज की थी।

ली ने कहा कि टेस्ट मैच के रोमांचक अंत के कारण मामला गरमाया और जो कुछ हुआ वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के व्यवहार के कारण नहीं हुआ।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या