टीम संतुलित और फिट है-श्रीकांत

Webdunia
गुरुवार, 29 सितम्बर 2011 (18:55 IST)
क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिए गुरुवार को चुनी गई 15 सदस्यीय टीम को ‘संतुलित’ और पूरी तरह से फिट बताते हुए इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

श्रीकांत ने कहा चयनसमिति ने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और नए चयनकर्ता मोहिंदर अमरनाथ की मौजूदगी में टीम संयोजन के बारे में काफी विचार विमर्श करने के बाद सर्वसम्मति से हैदराबाद और दिल्ली के मैच के लिए टीम का चयन किया।

श्रीकांत ने यहां बताया,‘‘ नई समिति की यह पहली बैठक थी और हमारे बीच अच्छा विचार विमर्श हुआ। धोनी और अमरनाथ हमारे साथ थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ हमारी अहम सिरीज होने जा रही है और उसके बाद हमें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। हमने टीम के बेहतर संयोजन के लिए गहराई से विचार विमर्श किया। हमने बहुत ही संतुलित टीम का चयन किया है।’’

उन्होंने कहा कि हमने गुणवत्ता से समझौता नहीं किया। यह संतुलित टीम है और कप्तान धोनी को भी विश्वास है कि हम भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इंग्लैंड के दौरे पर टीम के कई सदस्य चोटिल हो गए थे और जिसमें भारत एक मैच भी नहीं जीत पाए लेकिन श्रीकांत का दावा है कि यह टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?