टी-20 में दर्शकों के उत्साह से लोर्गट गदगद

Webdunia
बुधवार, 5 मई 2010 (14:37 IST)
WD
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट वेस्टइंडीज में जारी ट्वेंटी-20 विश्व कप को लेकर स्थानीय प्रशंसकों के जबरदस्त उत्साह से गदगद हैं।

लोर्गट ने स्वीकार किया कि आईसीसी ने यहाँ 2007 में हुए वनडे विश्व कप के दौरान वाद्य यंत्र लाने वाले स्थानीय प्रशंसकों पर पाबंदी लगाकर गलती की थी।

लोर्गट ने कहा ‍कि हम समझ चुके हैं कि हमें दर्शकों को वापस मैदान में बुलाने के लिए क्या करना है। इसका अब असर पता चल भी रहा है। जब स्थानीय प्रशंसकों को उनकी पसंद के मुताबिक काम करने दिया जाता है तो इसका असर भी पता चलता है। हमने यह गयाना और सेंट लूसिया में देखा भी है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशंसकों ने बहुत समर्थन किया है। वे वाद्य यंत्र लेकर मैदान में आते हैं और मस्ती करते हैं। मैं बहुत संतुष्ट और खुश हूँ। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर