टेस्ट के लिए लीग की जरूरत-कर्स्टन

Webdunia
शुक्रवार, 16 मई 2008 (21:47 IST)
भारतीय टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट की दिनों-दिन बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर टेस्ट क्रिकेट के लिए भी एक लीग बनाने की सलाह दी है ताकि क्रिकेट का यह स्वरुप भी मशहूर बना रहे।

कर्स्टन ने अपनी वेबसाइट गैरी कर्स्टन डॉट कॉम पर कहा कि मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए विश्व स्तर पर लीग तैयार करने का यही सही समय है। इस खेल को हर साल एक विश्व चैंपियन की जरूरत है। मेरा यह भी मानना है कि टेस्ट क्रिकेट ही इस महान खेल की बुनियाद है जिसके बिना इस खेल की आत्मा का नाश हो जाएगा।

उन्होंने एक खाका भी तैयार किया है जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को टेस्ट क्रिकेट को और अधिक 'रुचिकर' बनाने में मदद मिलेगी।

वे आगे कहते हैं कि टेस्ट खेलने वाले नौ या दस देशों के बीच कम से कम एक मैच वाली वार्षिक टेस्ट चैंपियनशिप से दुनिया भर में खेल के इस स्वरूप के प्रति लोगों की रुचि बढ़ेगी। एक वर्ष में चार घरेलू खेल और अगले साल पाँच। इसका मतलब टेस्ट खेलने वाले सभी देश प्रतिवर्ष नौ या दस मैच खेलेंगे जो एक चैंपियनशिप माना जाएगा।

हालाँकि दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने यह भी कहा है कि इस तरह की चैंपियनशिप से भारत-पाकिस्तान या एशेज जैसी महत्वपूर्ण श्रृंखलाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि एशेज या भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली टेस्ट श्रृंखलाएँ भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी और एक साल में 14 या 15 टेस्ट मैच खेलने का कार्यक्रम विश्व क्रिकेट के कार्यक्रम में फिट बैठेगा।

कर्स्टन ने यह भी सुझाव दिया है कि एकदिवसीय मैचों की तरह टेस्ट क्रिकेट में भी बोनस अंक की व्यवस्था लागू किए जाने से इसका महत्व और बढ़ेगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]