टेस्ट टीम से इंजमाम का पत्ता कटेगा

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (01:25 IST)
विश्व कप से पाकिस्तान के पहले ही दौर में बाहर होने के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी और एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इंजमाम उल हक के टेस्ट कैरियर पर भी विराम लग सकता है क्योंकि चयनकर्ता दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सिरीज के लिए उनका पत्ता काटने का मन बना चुके हैं।

पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि सैद्घांतिक तौर पर यह तय हो चुका है कि इंजमाम को सितंबर-अक्टूबर में होने वाली इस सिरीज के लिए पाकिस्तानी टेस्ट टीम में नहीं रखा जाएगा।

अधिकारी के हवाले से गुरुवार को 'द न्यूज' कहा कि पीसीबी प्रबंधन इस बात को लेकर एकमत हो चुका है कि इंजमाम पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

सैतीस वर्षीय इंजमाम ने कहा था कि वह अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने का दम रखते हैं लेकिन बोर्ड के आला अधिकारी उनसे इत्तफाक नहीं रखते। उनका मानना है कि इंजमाम अब चुक गए हैं और विश्व कप में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के लिए वह भी कसूरवार हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?