टैट का गेंदबाजी एक्शन सही-चैपल

Webdunia
शनिवार, 15 दिसंबर 2007 (16:52 IST)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रैग चैपल ने शॉन टैट की गेंदबाजी के एक्शन को एकदम सही करार देते हुए कहा कि उनकी गेंदबाजी पर उठाए गए सवालों के कारण अब उन्हें हमेशा इस तरह के सवालों से घिरा रहना पड़ सकता है।

न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी के टैट के एक्शन को लेकर उठाए गए सवालों के संदर्भ में चैपल ने कहा कि यह बहुत ही निराशाजनक है क्योंकि यह एक ऐसा मामला है जिससे अब उनका (टैट) पीछा छूटने वाला नहीं है। भले ही उनके गेंदबाजी एक्शन को अधिकृत रूप सही करार दे दिया जाए।

चैपल ने कहा कि जब वह दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट प्रमुख थे, तब उन्होंने टैट की गेंदबाजी गौर से देखी थी और वह एकदम वैध थी। यह बहुत ही निराशाजनक बात है क्योंकि उसकी गेंदबाजी के बारे में इस तरह के बयान देने से उसका भारी नुकसान हो सकता है।

उन्होंने कहा कि टैट की गेंदबाजी एकदम सही है। उन्हें किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी चाहिए।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे