ट्वेंटी-20 में यूसुफ को जगह नहीं

Webdunia
शनिवार, 19 अप्रैल 2008 (22:30 IST)
पाकिस्तान की रन मशीन माने जाने वाले मध्यक्रम के धुरंधर बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ को रविवार को बंगलादेश के खिलाफ होने वाले ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

एक दिवसीय मैचों में बेहतरीन रिकॉर्ड रखने वाले यूसुफ को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया। पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका में आयोजित ट्वेंटी-20 विश्‍वकप में भी इस धुरंधर बल्लेबाज को टीम में शामिल नहीं किया गया था।

33 वर्षीय यूसुफ ने पिछले 20 एकदिवसीय मैचों में 1024 रन बनाए हैं। उन्होंने वर्ष 2006 में एक कैलेंडर वर्ष में 11 टेस्टों में 1788 रन ठोक कर नया विश्‍व कीर्तिमान स्थापित किया था।

मुख्य चयनकर्ता सलाहुद्दीन अहमद ने कहा कि यूसुफ एक महान खिलाड़ी हैं और हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हमारा मानना है कि ट्वेंटी-20 टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए।

यूसुफ ने ट्वेंटी-20 टीम में शामिल नहीं किए जाने पर निराशा व्यक्त की लेकिन चयनकर्ताओं के फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि मेरा काम देश के लिए खेलना और ज्यादा से ज्यादा रन बनाना है। यह चयनकर्ताओं पर है कि वे किसे टीम में चुनते हैं। टीम में दो नए चेहरों मंसूर अमजद और शोएब खान को शामिल किया गया है।

टीम इस प्रकार है शोएब मलिक (कप्तान) सलमान बट्ट, यूनुस खान, नसीर जमशेद, मिस्बाह उल हक, शाहिद आफरीदी, कामरान अकमल, फवाद आलम, सोहेल तनवीर, मोहम्मद आसिफ, उमर गुल, राव इफ्तिखार अंजुम, वहाब रियाज, शोएब खान और मंसूर अमजद।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?