डकवर्थ-लुईस पर पुनर्विचार की जरूरत

Webdunia
बुधवार, 5 मई 2010 (16:17 IST)
FL
पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने इंग्लैंड के कप्तान पाल कोलिंगवुड का समर्थन करते हुए टी20 विश्व कप में डकवर्थ-लुईस प्रणाली के प्रयोग की आलोचना की है। कादिर ने कहा कि टी20 क्रिकेट में इसके इस्तेमाल पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पाँच ओवर में किसी मैच का फैसला करना गलती है जैसा कि श्रीलंका और जिम्बाब्वे, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के मैचों में हुआ।

इंग्लैंड को 191 रन बनाने के बावजूद वर्षाबाधित मैच में डकवर्थ-लुई स प्रणाली के आधार पर वेस्टइंडीज के हाथों पराजय झेलनी पड़ी। मेजबान टीम को संशोधित लक्ष्य छह ओवर में 60 रन का मिला। कॉलिंगवुड ने इस प्रणाली की आलोचना करते हुए इसे खत्म करने की माँग की थी।

कादिर ने कहा कि हार के कारण वह इंग्लैंड के कप्तान की मनोदशा समझते हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में कोई टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने के कारण इस तरह से हारना नहीं चाहेगी।

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के साथ नाइंसाफी हुई है। 20 ओवर के मैच को पाँच ओवर में सीमित करना क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। पाकिस्तान की चयन समिति के पूर्व प्रमुख कादिर ने कहा कि आईसीसी को अपने सदस्य देशों को छत वाले स्टेडियम तैयार करने के बारे में बात करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि दूसरे खेलों में जब यह सुविधा है तो क्रिकेट में क्यों नहीं। अन्यथा दूसरे दिन मैच कराने का भी विकल्प है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर