डाक्यूमेंटरी ने दी अटकलों को हवा

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (06:29 IST)
पाकिस्तान के दिवंगत क्रिकेट कोच बॉब वूल्मर का गला घोंटने से पहले उन्हें जहर दिए जाने के बारे में अटकलों को बीबीसी की एक डाक्यूमेंटरी ने फिर से हवा दे दी है।

वूल्मर वेस्टइंडीज में हुए विश्व कप के दौरान 18 मार्च को किंग्सटन के एक होटल में मृत पाए गए थे। इससे एक दिन पहले ही 1992 का चैम्पियन पाकिस्तान विश्व कप में पहली बार खेल रहे आयरलैंड से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।

जमैका की पुलिस इसे गला घोंट कर हत्या का मामला मान रही है, लेकिन वूल्मर की मौत को लेकर रहस्य अब भी बरकरार है।

इस डाक्यूमेंटरी में बताया गया है कि वूल्मर की जहर संबंधी रिपोर्ट से पता लगता है कि पहले उन्हें कोई दवा दी गई जिसकी वजह से वह हमलावरों को मुकाबला करने में असहाय हो गए।

इसके बाद उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई, लेकिन उन्हें जो दवा दी गई, उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने खबर दी है कि कार्यक्रम में पाकिस्तान की आयरलैंड के हाथों शर्मनाक पराजय के बाद खींची गई वूल्मर की तस्वीर भी डाक्यूमेंटरी में दिखाई गई है।

बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वूल्मर की हत्या के निष्कर्षों से पता लगता है कि उनकी हत्या आवेश में आकर नहीं की गई थी, बल्कि यह पूर्व नियोजित थी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?