डेक्कन के खिलाफ पंजाब को जीत की जरूरत

Webdunia
शुक्रवार, 20 मई 2011 (14:59 IST)
प्लेऑफ में पहुंचने की अभी भी उम्मीद लगाए बैठे किंग्स इलेवन पंजाब को शनिवार को आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। पंजाब 13 मैचों में 14 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। वह प्लेऑफ में तभी पहुंच सकता है जब शनिवार का मैच जीते और दूसरे मैचों के नतीजे भी उसके अनुकूल हो ं।

PTI
मुंबई इंडियंस, कोच्चि टस्कर्स केरल, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर लगातार चार जीत दर्ज करने व ाल ी पंजाब टीम के हौसले बुलंद है। चेन्नई और बेंगलूर प्लेऑफ में जगह बना चुके हैं जबकि बाकी दो टीमों के लिए मुंबई (16 अंक) और कोलकाता नाइट राइडर्स (16 अंक) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

मुंबई को दस मई को हराने से पहले पंजाब ने लगातार पांच मैच हारे थे। मुंबई का सामना शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स से है जबकि केकेआर की टक्कर 22 मई को मुंबई इंडियंस से होगी। ऐसे में पंजाब की टीम डेक्कन को हराकर इनके रंग में भंग डाल सकती है।

पंजाब को दुआ करनी होगी कि केकेआर आखिरी लीग मैच हार जाए। रन रेट के मामले में पंजाब उसे पछाड़ सकता है। पंजाब ने पिछली बार डेक्कन को हराया था। उसके सलामी बल्लेबाज पॉल वल्थाटी टूर्नामेंट की खोज साबित हुए हैं जबकि कप्तान एडम गिलक्रिस्ट सही समय पर फॉर्म में लौटे। गेंदबाजी में प्रवीण कुमार और पीयूष चावला का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

दूसरी ओर डेक्कन चार्जर्स की ख्वाहिश जीत के साथ विदा लेने की होगी। उसके लिए हालांकि पंजाब को हराना आसान नहीं होगा। कप्तान कुमार संगकारा इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए स्वदेश लौट चुके हैं। ऐसे में कैमरून व्हाइट या माइकल लम्ब कप्तानी संभाल सकते हैं।

पिछले मैच में बेंगलुरू को हराने वाली पंजाब का पलड़ा फिलहाल भारी लग रहा है। पिछली बार यहां मैच में 19 छक्के लगे थे और देखना यह है कि छोटी बाउंड्री वाले इस खूबसूरत मैदान पर चौकों छक्कों की बारिश कैसी होती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?