डेयरडेविल्स की हैरतअंगेज जीत

Webdunia
मंगलवार, 20 अक्टूबर 2009 (02:25 IST)
PR
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे डर्क नानेस की अगुआई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से दिल्ली डेयरडेविल्स ने सोमवार को छोटे लक्ष्य का बखूबी बचाव करते हुए केप कोबराज को 30 रन से हराकर चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में अपने अभियान का अंत जीत से किया।

डेयरडेविल्स की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो गई थी और उसके लिए यह मैच औपचारिक था लेकिन कोबराज इस हार के कारण लीग बी में दूसरे स्थान पर रहा और उसे अब सेमीफाइनल में 22 अक्टूबर को लीग 'ए' से चोटी पर रहे त्रिनिडाड एंड टोबैगो से हैदराबाद भिड़ना होगा। पहला सेमीफाइनल 21 अक्टूबर को फिरोजशाह कोटला में ही ऑस्ट्रेलिया की दो टीमों न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया बुशरेंजर्स के बीच खेला जाएगा।

डेयरडेविल्स के बल्लेबाज फिरोजशाह कोटला की धीमी पिच पर तीसरे मैच में भी सामंजस्य बिठाने में नाकाम रहे और उसकी टीम टॉस गँवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 114 रन ही बना पाई जिसमें 'मैन ऑफ द मैच' ओवैस शाह ने सर्वाधिक नाबाद 39 रन बनाए।

PTI
नानेस, लेग स्पिनर अमित मिश्रा और कामचलाऊ स्पिनर तिलकरत्ने दिलशान ने हालाँकि इस टूर्नामेंट में पहली बार बड़ी संख्या पर पहुँचे दर्शकों को निराश नहीं होने दिया तथा कोबराज की टीम को 18.3 ओवर में 84 रन पर ढेर हो गई, जो टूर्नामेंट का न्यूनतम स्कोर भी है। नानेस ने 19 रन देकर तीन जबकि दिलशान, मिश्रा और योगेश नागर ने दो-दो विकेट लिए ।

क्लेनवेल्ट ने केप कोबराज के कप्तान एंड्रयू पुटिक का टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला सही साबित कर दिया था। डेयरडेविल्स के बल्लेबाज खासे दबाव में थे और ऐसे में दिनेश कार्तिक (23) ने पावर-प्ले के अंतिम ओवर में क्लेनवेल्ट पर लगातार तीन चौके जमाकर दर्शकों में जोश जगाया। बाएँ हाथ के स्पिनर क्लाउट हैंडरसन ने हालाँकि जल्द ही तिवारी (19) को आर्म बॉल पर बोल्ड कर दिया जबकि कार्तिक दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट होकर पैवेलियन लौटे।

डेयरडेविल्स का स्कोर चार विकेट पर 46 रन हो गया। दिल्ली के विकेट गिरने का क्रम इसके बाद भी नहीं रुका। पुटिक ने ऑफ स्पिनर जस्टिन ओनटोंग को 17वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया और उन्होंने इसी ओवर में सहवाग की जगह टीम में लिए गए योगेश नागर (18 गेंद पर 10 रन) और रजत भाटिया (0) को पैवेलियन की राह दिखा दी।

शाह ने ओनटोंग पर लांग ऑन पर पारी का एकमात्र छक्का जमाया लेकिन इसके लिए वह भी धूमधड़ाका करने में नाकाम रहे। उन्होंने अपनी पारी में 38 गेंद खेली तथा दो चौके और एक छक्का लगाया।

इससे पहले दर्शकों को मैदान पर पहुँचते ही पहला झटका यह सुनकर लगा कि उनके चहेते वीरेंद्र सहवाग नहीं खेल रहे हैं जो मंगलवार को अपना 31वाँ जन्मदिन मनाएँगे। डेयरडेविल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दिलशान दूसरे ओवर में ही एक रन के निजी योग पर क्लेनवेल्ट की नीची रहती गेंद पर बोल्ड हो गए।

अब तक टूर्नामेंट में केवल 18 रन बनाने वाले गंभीर की असफलता जारी रही और वे बिना खाता खोले क्लेनवेल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए। डेयरडेविल्स के बल्लेबाज खासे दबाव थे और ऐसे में दिनेश कार्तिक (23) ने पावर-प्ले के अंतिम ओवर में क्लेनवेल्ट पर लगातार तीन चौके जमाकर दर्शकों में जोश जगाया।

डेयरडेविल्स की टीम के 6 विकेट 87 रन पर गिर चुके थे। बाद में ओवैस शान ने नाबाद 39 रन की पारी खेलकर स्कोर को 20 ओवर में 6 विकेट पर 114 तक पहुँचाया लेकिन यहाँ किसी को कल्पना नहीं थी कि इस स्कोर के बाद भी ‍डेयरडेविल्स अपने घर में जीत का जश्न मनाएँगे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]