डेयरडेविल्स को खलेगी गंभीर की कमी

Webdunia
रविवार, 10 अप्रैल 2011 (18:33 IST)
दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमृत माथुर मानते हैं कि गौतम गंभीर के कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़ने से फ्रेंचाइजी को उनकी कमी जरूर महसूस होगी लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई में युवा धुरंधर उन्हें जीत की ओर अग्रसर करेंगे।

माथुर से जब टीम के मजबूत खिलाड़ी गौतम गंभीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बिलकुल सही है कि हमें गौती की कमी महसूस होगी। पिछले तीन वर्षों से वह हमारे साथ था और उसने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

गंभीर ने आईपीएल के पहले चरण में 14 मैचों में 534 रन बटोरे थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शान मार्श के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने दूसरे आईपीएल में 286 और तीसरे आईपीएल में 277 रन बनाए थे।

उन्होंने कहा कि सहवाग और गंभीर की सलामी जोड़ी ने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है। निश्चित रूप से हमें गौतम की कमी खलेगी।

दिल्ली डेयरडेविल्स ने गंभीर के अलावा दक्षिण अफ्रीका के एबी डी'विलियर्स, आशीष नेहरा, डेनियल विटोरी, प्रदीप सांगवान, मिथुन मिन्हास और रजत भाटिया को गँवा दिया है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे