ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर न आएँ

Webdunia
बुधवार, 20 जून 2007 (21:26 IST)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने किसी नए विवाद से बचने के लिए ब्रिटेन के 80 दिवसीय दौरे पर गयी भारतीय टीम के सदस्यों को ड्रेसिंग रूम और टीम बैठकों की बातों का खुलासा न करने के कड़े निर्देश दिये हैं।

बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने एक पत्र में टीम के सदस्यों को ड्रेसिंग रूम और टीम बैठकों की बातों को वहीं तक सीमित रखने के लिए कहा है।

क्रिकेट बोर्ड असल में वैसी किसी भी स्थिति से बचना चाहता है, जो ग्रेग चैपल के कोच और सौरव गांगुली के कप्तान रहते हुए पैदा हुई थी। इन दोनों के बीच 2005 में जिम्बॉब्वे दौरे में झड़प हो गई थी, जो बाद में क्रिकेट जगत का सबसे चर्चित किस्सा बना।

खिलाड़ियों को टीम प्रबंधन की पूर्व अनुमति के बिना मीडिया को इंटरव्यू न देने के लिए भी कहा गया है। पिछले कुछ दौरों से क्रिकेट बोर्ड इस रणनीति पर चल रहा है।

कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी कल टीम की रवानगी से पहले संवाददाता सम्मेलन में साफ कर दिया था कि खिलाड़ी इस दौरे में मीडिया को विशेष इंटरव्यू नहीं देंगे।

उन्होंने कहा कि मैच के दौरान दिन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी से आम संवाददाता सम्मेलन के जरिए मीडिया से बात करने के लिए कहा जाएगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]