तानों को गंभीरता से न लें मुरली

Webdunia
मंगलवार, 21 अगस्त 2007 (21:25 IST)
श्रीलंका के नए कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि स्टार स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को टीम के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दर्शकों के तानों को लेकर ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

बेलिस के वतन में मुरली के खिलाफ दर्शकों के तानों की संभावना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मुरली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि ऑस्ट्रेलियाई दर्शक आगामी दो टेस्ट मैचों में उन्हें बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखने को उत्सुक हैं।

मेलबर्न में 1995 में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डेरल हेयर ने गेंद थ्रो करने के कारण मुरलीधरन की गेंद को नोबॉल करार दिया, जिसके बाद काफी विवाद हुआ और तब से उनके और ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों के बीच रिश्ते कभी भी मधुर नहीं रहे।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न का टेस्ट मैचों का सर्वाधिक 708 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मुरलीधरन को नौ विकेटों की दरकार है। उम्मीद है कि मुरलीधरन यह कारनामा नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन और होबार्ट में होने वाले दो टेस्ट मैचों में करने में कामयाब रहेंगे।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या