तेंडुलकर का दोबारा दौरे से इनकार नहीं

Webdunia
शुक्रवार, 25 जनवरी 2008 (17:09 IST)
सचिन तेंडुलकर के मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई दौरे को भले ही उनका इस देश का अंतिम दौरा बताया जा रहा हो लेकिन इस मास्टर बल्लेबाज ने भविष्य में यहाँ टेस्ट क्रिकेट के लिए लौटने की संभावना से इंकार नहीं किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन आज 34 वर्षीय तेंडुलकर ने नाबाद 124 रन की पारी के साथ अपना 80वाँ अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया।

सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने तेंडुलकर के हवाले से लिखा है मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता क्योंकि मैं यह नहीं जानता कि यह मेरा आस्ट्रेलिया में अंतिम मैच है या नहीं। हमें इसके लिए इंतजार करना होगा।

अगर तेंडुलकर ऑस्ट्रेलिया का दोबारा दौरा करते हैं तो आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम के मुताबिक 2011 में ही यह संभव हो पाएगा और उस समय यह मास्टर बल्लेबाज 38 साल का होगा।

हालाँकि 38 बरस के हो चुके कप्तान अनिल कुंबले दोबारा ऑस्ट्रेलिया आने की ख्वाहिश नहीं रखते। उन्होंने कहा मैं जब 2004 में सिडनी में खेला था तब मैंने इसके बारे में सोचा था। इस बार मैं सुनिश्चित हूँ कि यह मेरा ऑस्ट्रेलिया का अंतिम दौरा होगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या