तेंडुलकर के खिलाफ टिप्पणी नहीं-कांबली

Webdunia
बुधवार, 15 जुलाई 2009 (00:39 IST)
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने मंगलवार को इस बात का खंडन किया कि उन्होंने बचपन के दोस्त सचिन तेंडुलकर पर पर्याप्त मदद नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इन खबरों से वह और उनका परिवार सकते में है।

शारदाश्रम स्कूल में तेंडुलकर के साथ पढ़े कांबली ने कहा कि उन्होंने कभी रियलिटी टीवी शो में सचिन के खिलाफ कुछ नहीं बोला और ये रिपोर्ट पूरी तरह से बेबुनियाद है।

उन्होंने कहा कि मैंने कभी तेंडुलकर के बारे में कुछ नहीं कहा। वे 26 साल से मेरे दोस्त हैं। लोगों को पता होना चाहिए कि अपने दोस्त के बारे में ऐसा मैं कभी नहीं कहूँगा। वे अभी लंदन में हैं और मैं उनसे जल्दी ही मिलूँगा।

इस पूर्व बल्लेबाज ने इस रिपोर्ट से तेंडुलकर और उसके परिवार को हुई असुविधा के लिए माफी माँगी है। उन्होंने कहा कि हमारे पारिवारिक संबंध बहुत अच्छे हैं। मैं और मेरे बहुत से दोस्त इस खबर से स्तब्ध हैं। मेरा परिवार भी सकते में है।

यह पूछने पर कि ऐसी रिपोर्ट कहाँ से आई, कांबली ने कहा कि मुझे नहीं पता, लेकिन यह निराधार है। मैं इसकी निंदा करता हूँ। मैं प्रचार के लिए कुछ नहीं करता। मुझे पता है कि लोग मुझसे प्यार करते हैं। मैं सस्ती लोकप्रियता नहीं चाहता।

टीवी पर एक रियलिटी शो में 37 वर्षीय कांबली ने कहा था कि तेंडुलकर ने उस समय उसकी मदद नहीं की जब वह खराब दौर से गुजर रहा था। उन्होंने कहा कि हम काफी करीबी थे और हैं। सचिन मेरी मदद कर सकते थे, लेकिन नहीं की।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

आत्महत्या का विचार आया, तलाक और धोखेबाजी पर चहल का बड़ा खुलासा

पाकिस्तान जर्सी विवाद: लैंकशायर क्लब ने फैन से मांगी माफी, एक दिन पहले हुई इस घटना की वजह से उठाया था कदम

यशस्वी जायसवाल श्रेयस अय्यर अब खेलेंगे Lord शारदुल ठाकुर की कप्तानी में

खालिद जमील बने भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच

39 की उम्र में जिम्बाब्वे टीम में वापसी, 3 साल तक बैन रहा यह विकेटकीपर