तेंदुलकर के क्लब में शामिल हुए जयवर्धने

Webdunia
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014 (23:28 IST)
FILE
फातुल्ला। श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज माहेला जयवर्धने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम पर सर्वाधिक 664 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।

जयवर्धने ने आज पाकिस्तान के खिलाफ अपना 600वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। उन्होंने अब तक 24000 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें 50 शतक भी शामिल हैं। श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान ने अब तक 143 टेस्ट मैच, 408 एकदिवसीय मैच और 49 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

तेंदुलकर और जयवर्धने के बाद सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोंटिंग (560), कुमार संगकारा (537), जैक कैलिस (516) और राहुल द्रविड़ (509 मैच) शामिल हैं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या