दक्षिण अफ्रीका की जीत में गिब्स चमके

Webdunia
रविवार, 26 अगस्त 2007 (13:26 IST)
हर्शल गिब्स 111 के आतिशी शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यहाँ जिम्बॉब्वे को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की स‍िरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।

गिब्स ने 100 गेंदों पर 111 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी पारी की मदद से जिम्बॉब्वे का सात विकेट पर 247 रन का स्कोर दो विकेट पर 251 रन बनाकर पार कर लिया।

गिब्स ने कप्तान ग्रीम स्मिथ (96) के साथ पहले विकेट के लिए 174 रन की अहम साझेदारी कर जीत की मजबूत बुनियाद रखी। मेहमान टीम ने जीत का लक्ष्य 10 से अधिक ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया।

गिब्स ने अपनी 17वीं शतकीय पारी में 16 चौके और दो जोरदार छक्के लगाए। उनके जोरदार प्रहारों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 85 रन के निजी स्कोर से 102 रन तक उन्होंने सिर्फ छह गेंदें खेलीं। उन्होंने ऑफ स्पिनर प्रोस्पर उत्सेया के ओवर में 17 रन धुन डाले।

जीत के लिए दो रन शेष रहते गिब्स आउट हो गए। स्टीवन विलियम्स की गेंद को मिडविकेट के ऊपर से खेलने के प्रयास में वह उत्सेया को कैच थमा बैठे।

इससे पूर्व जिम्बॉब्वे ने संभलकर बल्लेबाजी की और रनों की रफ्तार काफी धीमी रही। विलियम्स और मत्सीकेन्यरी ने पाँचवें विकेट के लिए 84 रन जोड़कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से शान पोलक ने 10 ओवरों के अपने कोटे में 25 रन दिए। हालाँकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। तेज गेंदबाज डेल स्टेन खर्चीले साबित हुए, लेकिन उन्होंने तीन विकेट झटके।

दक्षिण अफ्रीका ने बुलावायो में पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पाँच विकेट से जीता था। स‍िरीज का तीसरा और आखिरी मैच हरारे में रविवार को खेला जाएगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को कहा 'मोटा' और खराब कप्तान, पार्टी ने तुरंत लिया एक्शन

यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है! पिच पर सवाल उठाने वालों को रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब

कांग्रेस और TMC को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए : खेल मंत्री मांडविया ने कांग्रेस प्रवक्ता को दिया तीखा जवाब

अपने 300वें वनडे मैच में विराट ने छुए बापू के पैर, वजह उड़ा देगी आपके भी होश [WATCH]

कोलकाता नाइटराइडर्स ने बनाया अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान