दक्षिण अफ्रीका की पारी 225 रनों पर सिमटी

Webdunia
शुक्रवार, 30 नवंबर 2012 (18:02 IST)
ऑस्ट्रेलिया के दूसरे दर्जे के तेज आक्रमण के सामने दक्षिण अफ्रीकी टीम तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 225 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया को भी अच्छी शुरुआत नहीं करने दी।

टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत तय करने वाले इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 225 रन ही बना सका। उसके गेंदबाजों ने हालांकि पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट चटका दिए।

सलामी बल्लेबाज एड कोवान को डेल स्टेन की पहली ही गेंद पर स्लिप में जाक कैलिस ने लपका। शेन वाटसन (10 ) को वेर्नोन फिलांडर ने पगबाधा आउट किया। अंपायर असउ रऊफ द्वारा अपील खारिज किए जाने के बाद डीआरएस का इस्तेमाल किया गया था।

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 33 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। डेविड वार्नर 12 और नाथन लियोन 7 रन बनाकर खेल रहे थे।

दक्षिण अफ्रीका की पारी में सातवें नंबर के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने 142 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए। एक समय पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 75 रन था। दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट 14 रन के भीतर गंवा दिए।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए पीटर सिडल, बेन हिलफेनहास और जेम्स पेटिनसन को अंतिम एकादश में नहीं चुना।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन को 12 महीने में पहली बार टीम में शामिल किया गया, वहीं जान हेस्टिंग्स ने इस मैच के जरिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता वाटसन ने दिलाई जिसने ग्रीम स्मिथ को कप्तान माइकल क्लार्क के हाथों पहली स्लिप में लपकवाया।

लंच से ठीक पहले स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को दो झटके दिए। उसने अल्विरो पीटरसन (30) और कैलिस (2) को पैवेलियन भेजा। लंच के बाद हाशिम अमला (11), एबी डिविलियर्स (4) और डीन एल्गर (0) भी सस्ते में आउट हो गए। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?