दक्षिण अफ्रीका के आगे इंग्लैंड 180 पर ढेर

Webdunia
शुक्रवार, 15 जनवरी 2010 (01:15 IST)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के कहर के आगे इंग्लैंड की टीम चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ 180 रन पर सिमट गई।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेल स्टेन ने 51 रन देकर पाँच विकेट लिए जबकि मोर्नी मोर्कल ने 39 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था।

इंग्लैंड को पहली ही गेंद पर झटका लगा जब स्ट्रास ने स्टेन की गेंद पर बैकवर्ड शॉर्टलेग में कैच थमा दिया। श्रृंखला में 1-0 से आगे इंग्लैंड ने पहले चार विकेट पहले ही घंटे में 39 रन के भीतर गँवाए।

पॉल कॉलिंगवुड (47) और इयान बेल (35) ने पाँचवें विकेट के लिए 76 रन जोड़े। लंच के बाद कॉलिंगवुड के रूप में रियान मैकलारेन ने पहला टेस्ट विकेट लिया। चाय ब्रेक से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम आउट हो गई।

स्विंग और सीम लेती विकेट पर स्ट्रास का पहले बल्लेबाजी का फैसला ही गलत था। लेग स्टम्प के बाहर जाती गेंद पर उन्होंने खराब शाट खेला और हाशिम अमला ने दाहिनी ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।

मोर्केल ने दूसरे ओवर में जोनाथन ट्राट को पगबाधा आउट किया। केविन पीटरसन का खराब फॉर्म भी जारी रहा जो मोर्केल की गेंद पर वेन परनेल को कैच थमाकर पैवेलियन लौटे।

बारिश की बाधा के बीच दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 12 ओवर में 29 रन बना लिए थे। ग्रीम स्मिथ 1 2 और एश्वेल प्रिंस 15 रन बनाकर नाबाद थे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे