दुर्भाग्यपूर्ण है ल्यूक की घटना . कुंबले

Webdunia
शुक्रवार, 18 मई 2012 (21:22 IST)
FILE
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मेंटर अनिल कुंबले ने कहा है कि टीम के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ल्यूक पोमेरबाश को एक विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा मैं उस समय फ्लाइट में था। जैसे ही हवाईअड्डे पर उतरा तो मीडिया के जरिए मुझे जो भी संदेश मिला उसे सुनकर बस इतना कहा जा सकता है कि ल्यूक बेशक प्रतिभाशाली हैं लेकिन यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है।

ल्यूक इस घटना के बाद अब टीम की ओर से नहीं खेलेंगे और हम इस मामले की जांच में पूरा सहयोग देंगे। कुंबले ने साथ ही कहा यह एक गंभीर मामला है। पुलिस तो इस मामले की जांच कर ही रही है इसके अलावा हम भी इसकी जांच करेंगे।

27 वर्षीय ल्यूक ने आईपीएल के इस सत्र में बेंगलोर की ओर से एक भी मैच नहीं खेला है। उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैंलेजर्स के बीच कल रात यहां फिरोजशाह कोटला में मैच खत्म होने के बाद शराब के नशे में एक पांच सितारा होटल में एक अमेरिकी महिला से छेड़छाड़ की और उसके मंगेतर के साथ मारपीट की।

दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 354, 323, 454 और 511 के तहत चाणक्यपुरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर