दूसरी पारी में भारत की ठोस शुरुआत

बांग्लादेश की पारी 242 रनों पर समाप्त

Webdunia
मंगलवार, 19 जनवरी 2010 (16:55 IST)
भारत और बांग्लादेश के बी च यहा ँ खेल े ज ा रह े श्रृंखल ा क े पहल े टेस् ट मै च क े तीसर े दि न बांग्लादे श क ी पहल ी पार ी 242 रनो ं प र समाप् त हुई। भार त न े अपन ी पहल ी पार ी मे ं 243 र न बना ए थ े, लिहाज ा उस े पहल ी पार ी मे ं 1 र न क ी बढ़ त प्राप् त हुई । बांग्लादे श क े लि ए मेहमुदुल्ला ह न े सर्वाधि क 69 र न बनाए ।

खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल 12 ओवर पहले ही समाप्त घोषित कर दिया गया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 122 रन बना लिए हैं। गंभीर 47 और अमित मिश्रा 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

भार त क ी दूसर ी पार ी क ी शुरुआ त अच्छ ी रही । कप्ता न वीरेंद् र सहवा ग औ र गौत म गंभी र न े पहल े विके ट क े लि ए 90 र न जोड़क र भार त क ो अच्छ ी शुरुआ त दी । सहवा ग 45 र न बनान े क े बा द सकी ब अ ल हस न क ी गें द प र रकीबु ल हस न द्वार ा लपक े गए।

आ ज तीसरे दिन का खेल 90 मिनट के विलंब के बाद शुरू हुआ, लेकिन खेल शुरू होते ही भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की हालत पतली कर दी। खेल शुरू होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया।

FILE
बांग्लादेश ने कल के स्कोर 59/3 से आगे खेलना शुरू किया। मोहम्मद अशरफुल को ईशांत शर्मा ने 2 रनों के निजी योग पर स्लिप में कैच करवाया दिया। इसके बाद जहीर खान ने सकीबुल हसन (17) को आउट करके बांग्लादेश के संकट को गहरा दिया।

इसके बाद श्रीसंथ ने भी मैच में अपना पहले विकेट लेते हुए रकीबुल हसन को पैवेलियन लौटाया। रकीबुल हसन ने 17 रन बनाए और उन्हें विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के कैच किया।

इसके बाद मेहमुदुल्लाह और मुश्फिकुर रहीम ने बांगला्देश को संकट से निकाला। दोनों बल्लेबाजों ने विकेट गिरने के सिलसिले को रोका और मजबूत साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 108 रनों की कीमती साझेदारी निभाकर टीम को संकट से निकाला। इस साझेदारी को अमित मिश्रा ने तोड़ा। मिश्रा ने मुश्फिकुर रहीम को 44 रनों के निजी योग पर वीरेंद्र सहवाग के हाथों में कैच करवाया।

दूसरे छोर पर मेहमुदुल्लाह ने शानदार अर्धशतक लगाया। मिश्रा ने शहादत हुसैन को आउट करके बांग्लादेश को आठवाँ झटका दिया। चायकाल के फौरन बाद मेहमुदुल्लाह 69 रन बनाकर श्रीसंथ का शिकार बने। श्रीसंथ ने उन्हें विकेट के पीछे कार्तिक के हाथों कैच करवाया। इसके अगले ही ओवर में मिश्रा ने शफीउल इस्लाम को आउट करके बांग्लादेश की पारी को 242 रनों पर समेट दिया।

भारत की तरफ से जही र खा न औ र अमि त मिश्र ा न े ती न- ती न विके ट लि ए, जबक ि श्रीसं थ औ र ईशां त शर्म ा न े द ो- द ो बल्लेबाजो ं क ो आउ ट किया । ( वेबदुनिया न्यूज)

भारत-बांग्लादेश टेस्ट का लाइव स्कोरकार्ड

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]