दोषियों को सजा मिलेगी-संगकारा

Webdunia
बुधवार, 18 अगस्त 2010 (13:32 IST)
FILE
श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने भारत के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के मैच के दौरान ‘नो बॉल प्रकरण’ की निंदा करते हुए कहा कि दोषी व्यक्ति को सजा जरूर मिलेगी।

संगकारा ने कहा कि मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूँ। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड मामले की जाँच कर रहा है। दोषी खिलाड़ी को सजा मिलेगी। मैच के दौरान ऑफ स्पिनर सूरज रणदीव ने आखिरी गेंद नो बॉल फेंकी जबकि भारत को जीत के लिए और वीरेंद्र सहवाग को शतक के लिए एक रन की जरूरत थी। सहवाग 99 रनों पर नाबाद रह गए। नो बॉल पर उनका छक्का गिना नहीं गया।

स्थानीय मीडिया के अनुसार तिलकरत्ने दिलशान ने रणदीव को सलाह दी थी कि वे सहवाग को नो बॉल फेंके।

संगकारा ने कहा कि मैदान के भीतर और बाहर खेल भावना के अनुकूल आचरण हर खिलाड़ी की जिम्मेदारी है। पेशेवर होने के नाते हमें जो हुआ उसे भुलाकर अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हम यही करेंगे। इस बीच श्रीलंका क्रिकेट की छह सदस्यीय समिति मैनेजर की रिपोर्ट मिलने के बाद आज भावी कार्रवाई की दिशा तय करने के लिए बैठक करेगी।

बैठक दोपहर दो बजे बुलाई गई है। इसमें भारतीय पारी की आखिरी तीन गेंद की वीडियो फुटेज देखी जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट के अंतरिम अध्यक्ष डी एस डिसिल्वा इस समिति के प्रमुख हैं। सचिव निशांता रणतुंगा, कोषाध्यक्ष सुजीवा राजपक्षे और तीन अन्य बोर्ड अधिकारी समिति में हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे