द्रविड़ के क्रम को लेकर पोंटिंग हैरान

Webdunia
रविवार, 14 अक्टूबर 2007 (21:09 IST)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने खराब फार्म में चल रहे राहुल द्रविड़ को छठे एकदिवसीय मैच में चौथे नंबर पर भेजने के फैसले पर हैरानी जताई।

भारत जब 317 रन के स्कोर का पीछा कर रहा था तब भारत ने सात मैचों की श्रृंखला जीवंत बनाए रखने के लिए द्रविड़ को चौथे नंबर पर भेजा लेकिन वह केवल सात रन का योगदान ही दे पाए।

पोंटिंग ने कहा कि इससे मुझे कुछ आश्चर्य हुआ क्योंकि टीम में तेजी से रन जुटाने वाले अन्य खिलाड़ी भी थे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने हालाँकि तुरंत ही इसके संभावित कारण भी गिना दिए।

उन्होंने कहा कि भारतीयों के इसके अपने कारण हो सकते हैं। शायद वे तब विकेट बचाए रखकर बाद में तेजी से रन बनाने की सोच रहे थे।

पोंटिंग ने ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की भी प्रशंसा की, जिन्होंने 107 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा कि मैच में कुछ टर्निंग प्वाइंट थे लेकिन मैं इतना जरूर कहूँगा कि इनमें एंड्रयू की पारी भी शामिल थी।

पोंटिंग ने कहा यह एक अच्छा मुकाबला था तथा अंतिम क्षणों में महत्वपूर्ण विकेट लेने से वह इसमें जीत दर्ज करने में सफल रहे। आज मुकाबला शानदार था। यह विशेष दिन था।

उन्होंने कहा कि हमने श्रृंखला जीती लेकिन वास्तव में हमने इसके लिए कड़ी मेहनत की। हमें खुशी है कि हमने अच्छा प्रदर्शन किया। रन बनाए विकेट लिए और कैच लपके।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]