द. अफ्रीका को जीत का भरोसा

Webdunia
सोमवार, 22 अक्टूबर 2007 (21:08 IST)
दक्षिण अफ्रीका के कोच मिकी ऑर्थर ने सोमवार को कहा कि पिछले हफ्ते पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में शिकस्त के बाद उनकी टीम को वापसी करने का पूरा भरोसा है।

कल होने वाले तीसरे मैच से पहले ऑर्थर ने कहा हार के बाद टीम का मनोबल बढ़ाना मुश्किल नहीं है और यह कोई मुद्दा नहीं हैं।

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पाँच मैचों की श्रृंखला 1.1 से बराबर चल रही है। दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच 45 रन से जीता था, जबकि पाकिस्तान ने दूसरे मैच में जोरदार वापसी करते हुए 25 रन से जीत दर्ज की थी। दोनों ही मैच लाहौर में खेले गए थे। मेहमान टीम ने इससे पहले टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तान को 1.0 से शिकस्त दी थी।

ऑर्थर ने कहा इस दौरे के दौरान हमनें शानदार खेल दिखाया है। हमनें अपनी टीम के लिए ऊँचे मानक स्थापित किए हैं और इन मानकों को बनाए रखना चाहते हैं। ऑर्थर का मानना है कि एकदिवसीय मैच की दोनों पारियों के दौरान 35 ओवर के बाद गेंद बदलने के न ए नियम से रन गति में इजाफा होगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा हाल में लागू किए गए नए नियम के बारे में ऑर्थर ने कहा गेंद बदलने के कारण अंतिम दस ओवरों में अधिक रन बनेंगे विशेषकर इस उपमहाद्वीप में।

उन्होंने कहा गेंद उतनी रिवर्स स्विंग नहीं करेगी जितना उसे करना चाहिए क्योंकि यह काफी सख्त होगी और बल्ले पर लगकर तेजी से जाएगी। ऑर्थर ने कहा कि बाकी दौरे के दौरान उनके गेंदबाजों को अपनी गेंदबाजी में निरंतरता लानी होगी।

उन्होंने कहा हम लगातार अंतिम ओवरों में अपनी गेंदबाजी का आकलन कर रहे हैं। हमारे पास विशेषज्ञ हैं जो हमारे लिए अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन हमें अपनी गेंदबाजी में अधिक से अधिक निरंतरता लानी होगी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?