द. अफ्रीका ने गेंद से छेड़छाड़ के दावे को नकारा

Webdunia
बुधवार, 26 फ़रवरी 2014 (22:52 IST)
FILE
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलियाई के इस दावे को खारिज कर दिया है कि पिछले हफ्ते दूसरे टेस्ट में मिली 231 रन की जीत के दौरान दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने शायद गेंद से छेड़छाड़ की होगी।

दक्षिण अफ्रीकी टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा कि इस तरह के आरोप ‘निराशाजनक’ और ‘हतोत्साहित करने वाले’ हैं, जिनकी वजह से उनकी जीत की कुछ चमक फीकी पड़ गई।

विवादास्पद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने रेडियो साक्षात्कार के दौरान दक्षिण अफ्रीकी विकेकीपर एबी डिविलियर्स को संभावित संदेहास्पद खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा, हम यह सवाल कर रहे थे कि एबी डिविलियर्स गेंद अपने उस हाथ में लेते, जिसमें उन्होंने दस्ताना पहना होता और वह प्रत्‍येक गेंद की खुरदुरी सतह को रगड़ते। पिछले साल इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को घूसा मारने वाले वार्नर ने कहा कि वे तीसरे अंपायर के समक्ष यह मुद्दा उठाएंगे।

डिविलियर्स ने शनिवार से शुरू होने वाले श्रृंखला के निर्णायक न्यूलैंड्स मैच से पहले इन दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, हम ऐसी टीम नहीं है जो गेंद खुरचती है.. हम धोखा नहीं देते।

मूसाजी ने कहा, वार्नर निर्णायक तीसरे टेस्ट मैच से पहले हमारा ध्यान भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। हम इस मामले को तवज्जो नहीं देंगे, आईसीसी को ही उसकी टिप्पणी का आकलन करने दीजिए।

सेंचुरियन में पहले टेस्ट में 281 रन की हार के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पिछले हफ्ते पोर्ट एलिजाबेथ में बदला चुकता किया और चौथे दिन डेल स्टेन की रिवर्स स्विंग की बदौलत श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या