धोनी की 'बंदूक' अब केन्द्र के पास

Webdunia
गुरुवार, 11 दिसंबर 2008 (10:33 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी की बंदूक के लाइसेंस के आवेदन को झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने मंजूरी दे दी है और यह आवेदन केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास अन्तिम स्वीकृति के लिए लंबित है।

मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार साफिक अंसारी ने कहा कि राज्य के गृह विभाग ने धोनी का लाइसेंस हासिल करने का आवेदन राज्य के मुख्यमंत्री के पास भेजा गया थ ा, जिसे उन्होंने मंगलवार को स्वीकृति देते हुए केन्द्र के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेज दिया है।

अंसारी ने कहा कि धोनी की यह बंदूक प्रतिबंधित श्रेणी में आती है । इसके अलावा उन्होंने इस बात से इनकार किया कि मुख्यमंत्री सोरेन धोनी को यह बंदूक उपहार में देने जा रहे हैं।

गौरतलब है कि राज्य सरकार की उस समय काफी फजीहत हुई थी जब राँची जिला प्रशासन ने धोनी के इस आवेदन के साथ उनके (धोनी) चरित्र प्रमाण पत्र की माँग कर डाली थी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?