धोनी के गले पड़ी दीवानी

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (02:15 IST)
महेंद्रसिंह धोनी की दीवानी एक अति उत्साही किशोरी ने रविवार को यहाँ सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताकर इस स्टार क्रिकेटर को बाहों में भर सबको हैरत में डाल दिया।

यह घटना तब हुई, जब भारतीय खिलाड़ी अनुकूलन शिविर में अपने अंतिम अभ्यास सत्र के बाद टीम होटल जाने के लिए बस में चढ़ रहे थे।

इस युवती की पहचान सियुली हसीना नसरीन के रूप में की गई है। वह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद टीम बस की तरफ दौड़ पड़ी। उसके हाथ में ऑटोग्राफ कार्ड था और वह खिलाड़ियों से ऑटोग्राफ देने का आग्रह करने लगी।

धोनी तब तक बस के अंदर जा चुके थे, लेकिन वह इस 19 वर्षीय बाला पर पसीज गए और ऑटोग्राफ देने के लिए बस से बाहर आ गए। मुर्शिदाबाद जिले के बरहामपुर की रहने वाली नसरीन पिछले चार दिन से यहाँ डेरा डाले हुए थी और शायद उसका एकमात्र मकसद धोनी से मिलना था। धोनी ने भी शायद इसीलिए यह सोचा कि यह लड़की ऑटोग्राफ की हकदार है।

लेकिन कद में छोटी यह लड़की अचानक धोनी को अपनी बाँहों में भरकर उससे लिपट गई। इससे यह क्रिकेटर और अन्य सभी भौचक्के रह गए। सुरक्षाकर्मियों ने हालाँकि जल्द ही इस विकेटकीपर बल्लेबाज को लड़की की बाँहों से मुक्त करा दिया।

नसरीन ने बाद में कहा मुझे लगा कि मुझे धोनी को बाँहों में भरना चाहिए। उसने दावा किया कि दो दिन पहले जब उसने धोनी का नाम पुकारा तो इस क्रिकेटर ने उसकी तरफ हाथ हिलाया था।

इस लड़की को पिछले तीन दिन से टीम के अभ्यास सत्र के दौरान बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) क्लब हाउस के इर्द गिर्द घूमते हुए देखा गया था। वह हाथ में धोनी का पोस्टर लिए रहती थी। बाद में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) पीके चटर्जी ने कहा लड़की के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल