धोनी के लिए शीर्ष स्थान बचाना मुश्किल-हैडली

Webdunia
रविवार, 24 जनवरी 2010 (18:43 IST)
दुनिया के सर्वकालिक महान ऑलराउंडरों में शुमार न्यूजीलैंड के दिग्गज सर रिचर्ड हैडली ने भारत को टेस्ट क्रिकेट की नंबर एक टीम बनने का हकदार तो बताया लेकिन साथ ही कहा कि 2010 में सिर्फ चार टेस्ट मैच के साथ महेंद्रसिंह धोनी ने ल ि ए आईसीसी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बचाना आसान नहीं होगा।

भारतीय टीम पिछले साल तीन टेस्ट की घरेलू श्रृंखला में श्रीलंका को 2-0 से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट की शीर्ष टीम बनी थी, लेकिन आईसीसी रैंकिंग की क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान की टीम दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले 2010 में काफी कम टेस्ट खेलने के कारण उसका शीर्ष स्थान पर बरकरार रहना मुश्किल है।

हैडली ने कहा कि भारत पिछले कुछ समय में काफी अच्छे प्रदर्शन के दम पर दुनिया की नंबर एक टीम बना है लेकिन 2010 में सिर्फ चार टेस्ट के साथ शीर्ष पर बने रहना काफी मुश्किल होगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम आम तौर पर साल में 12 से 15 टेस्ट खेलती है लेकिन शायद ट्वेंटी-20 और एकदिवसीय मैचों की छाया के कारण कम मैच खेलने पड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में आगे निकलना या शीर्ष पर बने रहना मुश्किल होगा।

न्यूजीलैंड की ओर से 86 टेस्ट में 3126 रन और 431 विकेट चटकाने वाले इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि नंबर एक बने रहने के लिए विदेशी सरजमीं पर जीतना और रिजर्व खिलाड़ियों का पूल बनाना जरूरी होगा।

निवेश की बेहतर पसंद के तौर पर अपने देश न्यूजीलैंड का प्रचार करने यहाँ आए हैडली ने कहा कि नंबर एक बने रहने के लिए आपको उपमहाद्वीप के बाहर अधिक मैच जीतने होंगे अगर आप विदेशी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहते हो तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम आपको शीर्ष से हटा देंगी। हर टीम आपको हराना चाहेगी और आपको लगातार इनके दबाव का सामना करना होगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा शीर्ष पर बने रहने के लिए आपको कम से कम 10 तेज गेंदबाजों के पूल की जरूरत होगी। लगातार क्रिकेट के कारण खिलाड़ियों को चोट लगना आम बात है, इसके अलावा तेज गेंदबाजों को आराम देना भी जरूरी ह ै, जिसमें कारण आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर के 10 गेंदबाजों के पूल की जरूरत होगी जो एक गेंदबाज के हटने पर अहम मैचों में उनकी जगह ले सकें।

हैडली ने उम्मीद जताई कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 89 शतक (44 टेस्ट और 45 एकदिवसीय मैच) मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर 100 शतक का सैकड़ा पूरा करने में सफल रहेंगे लेकिन इसके लिए इस भारतीय दिग्गज को अपनी ऊर्जा बचानी होगी। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]