धोनी ने कुंबले से जुड़े सवालों को टाला

Webdunia
रविवार, 11 नवंबर 2007 (20:02 IST)
भारतीय एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी यहाँ टेस्ट टीम की कमान दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को सौंपने से जुड़े सवालों का जवाब देने से बचते दिखाई दिए।

पाकिस्तान पर 46 रन की जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब धोनी से पूछा गया कि कुंबले को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने पर उनकी क्या प्रतिक्रिया हैं और क्या उन्हें भी टेस्ट टीम की कप्तानी की पेशकश की गई थी?

इस सवाल का जवाब देने से बचते हुए उन्होंने कहा कि आप मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला के बारे में सवाल कर सकते हैं, टेस्ट श्रृंखला के बारे में मैं कोई जवाब नहीं दूँगा।

आज मैच में भारत के खराब क्षेत्ररक्षण के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा हमारे क्षेत्ररक्षण में कुछ खामियाँ हैं और इसमें सुधार की जरूरत है। धोनी ने मैच में शतक जामाने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सलमान बट्‍ट की भी तारीफ की।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या