धोनी ने हसी और ब्रावो को दिया जीत का श्रेय

Webdunia
मंगलवार, 15 मई 2012 (01:31 IST)
FILE
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स पर पांच विकेट की जीत का श्रेय माइक हसी और ड्वेन ब्रावो को दिया।

हसी ने 39 गेंद में 56 रन की पारी खेली जबकि ब्रावो ने मैच की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर सुपरकिंग्स की जीत सुनिश्चित की। ब्रावो ने नाबाद 11 रन बनाए।

धोनी ने मैच के बाद कहा हसी ने अच्छी बल्लेबाजी की और मुरली विजय के साथ मिलकर हमें काफी अच्छी शुरुआत दिलाई। 11वें ओवर तक हमारी स्थिति बेहद अच्छी थी और हम जीत की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन इस ओवर में दो विकेट गंवाने से मामला बिगड़ गया। कोलकाता के साथ भी ऐसा ही हुआ था। अंत में अगर ब्रावो नहीं होता तो फिर हम नहीं जीत पाते।

दूसरी तरफ कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने टीम को अच्छी वापसी दिलाई थी। उन्होंने कहा गेंदबाजों ने हमें अच्छी वापसी दिलाई लेकिन अफसोस कि हम जीत नहीं पाए। हमारे अभी दो मैच और बचे हैं और हम इन्हें जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेंगे। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या