नस्लभेद को बढ़ावा नहीं : पोंटिंग

Webdunia
मंगलवार, 16 अक्टूबर 2007 (15:46 IST)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि भारत या ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई भी खिलाड़ी नस्लभेद संबंधी मामले को बढ़ावा नहीं दे रहा है। गौरतलब है कि एंड्रयू साइमंड्स ने वरोडर ा में हुए वनडे मैच के दौरान दर्शकों द्वारा नस्लभेदी टिप्पणी का आरोप लगाया था।

यहाँ एक कार्यक्रम के दौरान पोंटिंग ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि एंड्रयू साइमंड्स ने इस मामले को इतना बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। यह मामला उन्होंने नहीं बल्कि मैच रैफरी ने उठाया।

साइमंड्स ने इस मामले पर नर्मी बरती है। पोंटिंग ने कहा कि नस्लभेद संबंधी खबरों को भारतीय मीडिया ही तूल दे रही है। जब उनका ध्यान पहले भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर नस्लभेद के मामले में जुर्माने की ओर दिलाया गया तो पोंटिंग ने कहा कि हम पहले भी इस मामले में जुर्माना झेल चुके हैं। हम चाहते हैं खेलों से नस्लभेद पूरी तरह समाप्त हो जाए।

साइमंड्स ने यह आरोप लगाया था कि वरोडरा में हुए पाँचवें वनडे में क्षेत्ररक्षण के दौरान उन पर नस्लभेदी फब्तियाँ कसी गई थीं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कहा था कि टीम इस बारे में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं करेगा। टीम के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी अपने कप्तान का साथ देते हुए कहा कि दोनों टीमों में कोई मनमुटाव नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान भारतीय टीम के साथ हमारा व्यवहार पहले की टीमों से बेहतर है। हालाँकि पहले भी कोई परेशानी नहीं थी और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी कोई परेशानी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि मैदान पर क्या होता है उस पर तो काबू नहीं रखा जा सकता। लेकिन मैदान से बाहर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के अच्छे संबंध हैं। हालाँकि हमने कभी भी अनुशासनहीनता की हद तक व्यवहार नहीं किया।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]