नहीं भूला जाएगा यह विश्व कप : स्पीड

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (06:27 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैल्कम स्पीड ने कहा कि 2007 का विश्व कप मुख्य रूप से कोच बॉब वूल्मर की हत्या और फाइनल की भ्रमपूर्ण स्थिति में समाप्ति के लिए याद रखा जाएगा।

स्पीड ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि इतिहास इस प्रतियोगिता को किस दृष्टि से देखेगा लेकिन वूल्मर की हत्या और फाइनल का समापन दो ऐसी बातें हैं, जो प्रतियोगिता को करीब से देखने वालों के दिमाग में सबसे ऊपर रहेंगी।

यह निराशाजनक बात रही कि ऐसे मैचों की संख्या अधिक नहीं जो क्रिकेटप्रेमियों के दिमाग में कायम रहें। सात सप्ताह तक चले विश्व कप की इन बातों को लेकर आलोचना हुई कि प्रतियोगिता का समय काफी लंबा रखा गया। यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खर्चीला रहा और टीमों के बीच कांटे के मुकाबले अधिक नहीं हुए।

फिर टूर्नामेंट पर पाकिस्तान के कोच बॉब वूल्मर की हत्या का साया भी पड़ गया, जिनकी मौत को जमैका पुलिस ने हत्या का मामला बताया है। टूर्नामेंट में दिक्कतों का अंत यहीं नहीं हुआ।

ब्रिजटाउन में शनिवार को फाइनल मुकाबले में खराब मौसम ने खेल का मजा किरकिरा कर दिया। उसके बाद भ्रम की स्थिति पैदा हो गई जब अम्पायरों ने खराब रोशनी में ऑस्ट्रेलियाई और श्रीलंकाई खिलाड़ियों को अंतिम तीन ओवर खेलने का गलती से आदेश दे दिया।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या