नाकारा युवराज के मुरीद हुए पीटरसन

Webdunia
मंगलवार, 23 दिसंबर 2008 (20:09 IST)
युवराजसिंह को 'नाकारा' बताने वाले इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन अब उनके मुरीद हो गए हैं, जिन्हें वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्रोक प्लेयर में से एक मानते हैं।

पीटरसन ने कहा कि उनका हमेशा से मानना रहा है कि मैदान पर थोड़ी नो ंकझों क होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवराज गेंद को पीटने के फन में माहिर हैं और उनके छक्के लगाने की क्षमता के वह कायल हैं।

उन्होंने कहा इस तरह की नोंकझोक मजेदार होती है। इससे किसी का नुकसान नहीं होता। आखिर में तो हम एक दूसरे से हाथ मिलाते ही है। मैं पहले भी कह चुका हूं कि उसने बेहतरीन पारी खेली।

उन्होंने कहा कि गेंद को पीटने में उसका कोई सानी नहीं। उसके छक्कों का मैं कायल हूँ। वह खास क्रिकेटर हैं। कई बार आपस में मतभेद होते हैं तो भुला दिए जाते हैं। मैंने आप लोगों को लिखने के लिये मसाला दिया है ना।

पीटरसन ने अनियमित गेंदबाज युवराज को पाइ चकर (अनुपयोगी) करार दिया था, जिसके जवाब में इस खब्बू बल्लेबाज ने इंग्लैंड के कप्तान को बेकार बल्लेबाज बताया था।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे