निर्णय का बचाव किया जयवर्धने ने

Webdunia
शुक्रवार, 14 दिसंबर 2007 (17:10 IST)
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेसट मैच में 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने ने चौथे दिन चायकाल के बाद पारी घोषित करने के निर्णय का बचाव किया।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस सपाट और धीमे विकेट पर इंग्लैंड की दूसरी पारी को समेटने के लिए दो दिन का समय भी काफी होता।

हालाँकि उन्होंने कहा कि उन्हें हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके सनथ जयसूर्या की कमी खली। जयसूर्या की स्पिन गेंदबाजी यहाँ कारगर साबित हो सकती थी, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में परिणाम निकाल पाना आसान नहीं था।

प्रदर्शन से संतुष्ट हैं वॉन : इंग्लैंड टीम के कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि वे परिणाम और टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरे करियर के दौरान सबसे आसान ड्रॉ रहा।

सामान्यतः कुछ मुश्किल रहती है लेकिन आज यह आसानी से हो गया। हमने अच्छी बल्लेबाजी की और यह एक आसान ड्रॉ रहा। गेंदबाजों का प्रदर्शन भी यहाँ अच्छा रहा।

हम श्रृंखला में अभी भी 0-1 से पीछे हैं लेकिन हमें संघर्ष के लिए अभी भी बहुत कुछ करना है। मुझे उम्मीद है कि गाले का विकेट इससे कुछ बेहतर होगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे