नीलामी में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

Webdunia
रविवार, 17 जनवरी 2010 (19:40 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग की मंगलवार को मुंबई में होने वाली तीसरी नीलामी में शामिल 66 खिलाड़ियों की अंतिम सूची में पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों का दबदबा है।

आईपीएल ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि इस सूची में टेस्ट खेलने वाले सभी नौ देशों के खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के 11, श्रीलंका के नौ, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के आठ, न्यूजीलैंड के चार और बांग्लादेश, कनाडा, जिम्बाब्वे और हॉलैंड का एक-एक खिलाड़ी शामिल है।

बागी इंडियन क्रिकेट लीग से नाता तोड़कर आए कुछ खिलाड़ियों ने भी अंतिम सूची में जगह बनाई, जिसमें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बांड और ऑस्ट्रेलिया के डेमियन मार्टिन भी शामिल हैं।

आईपीएल ने शुरुआत में नीलामी के लिए 97 खिलाड़ियों की सूची बनाई थी। ऑस्ट्रेलिया के जिन प्रमुख खिलाड़ियों ने नीलामी सूची में जगह बनाई है उसमें ब्रैड हैडिन, फिलिप ह्यूज और डग बोलिंजर शामिल हैं।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों में पहले सत्र में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलने वाले ट्वेंटी-20 टीम के मौजूदा कप्तान शाहिद अफरीदी और सोहेल तनवीर शामिल हैं। तनवीर पहले सत्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे।

तेज गेंदबाज मोहम्मद आमेर और बल्लेबाजी उमर अकमल को भी सूची में जगह मिली है। मुंबई आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल-2 में हिस्सा नहीं लिया था। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]