न्यूजीलैंड के कोच बन सकते हैं राइट

Webdunia
शुक्रवार, 18 जुलाई 2008 (22:16 IST)
भारत के पूर्व कोच जॉन राइट को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जॉन ब्रेसवेल के बाद न्यूजीलैंड टीम का कोच बनने का न्यौता दिया है।

ब्रेसवेल का न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ अनुबंध अगले साल अप्रैल में समाप्त हो रहा है और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी जस्टिन वान ने कहा कि यदि राइट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से लौटना चाहते हैं तो उनका तहेदिल से स्वागत किया जाएगा।

वान ने स्थानीय मीडिया से कहा कि जॉन राइट अंडर-17 से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ियों के विकास के लिए जिम्मेदार हैं और उन्होंने इसमें शानदार भूमिका निभाई है।

यह राष्ट्रीय टीम का कोच बनना इस पर निर्भर करता है कि वह फिर से इस भूमिका में लौटना चाहते हैं या नहीं। राइट ने 2000 से 2005 तक भारतीय टीम के कोच के रूप में सफल भूमिका निभाई थी। वह अभी लिनकोन में एनजेडसी हाई परफोरमेन्स सेंटर में कार्यरत हैं।

न्यूजीलैंड टीम का कोच बनने की दौड़ में राइट के अलावा कैंटरबरी के दक्षिण अफ्रीकी कोच डेव नासवर्थी और आकलैंड के मार्क ओडोनेल भी शामिल हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या