न्यू साउथ वेल्स ने ट्वेन्टी-20 खिताब जीता

Webdunia
सोमवार, 26 जनवरी 2009 (08:13 IST)
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम बेहतरीन प्रदर्शन भले ही न कर पाए हों लेकिन उनकी टीम न्यू साउथ वेल्स ने एएनजेड स्टेडियम में रोमांचक फाइनल में विक्टोरिया को पाँच विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया का घरेलू ट्वेन्टी-20 खिताब अपने नाम किया।

मैकुलम के न्यू साउथ वेल्स की टीम में चयन से काफी हलचल मच गई थी। वह सिर्फ 10 रन ही बना सके और शेन हारवुड की गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर एडम क्रोथवाटे को कैच दे बैठे।

न्यू साउथ वेल्स को जीत दर्ज करने के लिए अंतिम गेंद पर एक रन की दरकार थी और बेन रोहरेर गेंद पर बल्ला नहीं लगा पाए, लेकिन एक रन लेने में सफल रहे, जिससे टीम ने पाँच विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की। विक्टोरिया के पाँच विकेट पर 166 रन का स्कोर बनाया था।

विक्टोरिया टीम ने सभी तीन ट्वेन्टी-20 टूर्नामेंट जीते थे, लेकिन वह लगातार चौथा खिताब हासिल करने से चूक गई।

दोनों टीमें भारत में होने वाली शुरुआती चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, जहाँ ये 30 लाख डॉलर ईनामी राशि के खिताब के लिए भिड़ेंगी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?