पठान से प्रभावित हुए लेहमैन

Webdunia
शुक्रवार, 25 जनवरी 2008 (11:42 IST)
कामचलाऊ सलामी बल्लेबाज इरफान पठान ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण का सामना किया, उससे पूर्व टेस्ट बल्लेबाज डेरेन लेहमैन काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि यह जोखिम भरा प्रयोग वास्तव में एक अच्छा विचार था।

लेहमैन ने कहा कि खराब फॉर्म में चल रहे वसीम जाफर के छह पारियों में असफल रहने के बाद 23 वर्षीय पठान से पारी का आगाज कराकर भारतीयों ने सही फैसला किया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 27 टेस्ट मैच खेलने वाले लेहमैन ने कहा कि मेरे विचार में वास्तव में यह अच्छा आइडिया था। इससे कम से कम उन्हें पाँच गेंदबाजों के साथ खेलने का मौका मिला।

उन्होंने 'हेराल्ड सन' अखबार से कहा कि युवा वसीम को पहले तीन टेस्ट मैच में संघर्ष करना पड़ा, इसलिए एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतरना और उन्हें (पठान) टीम में रखना सही फैसला था। पठान ने पर्थ में वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी।

लेहमैन ने कहा कि यह सकारात्मक फैसला था। इससे 20 विकेट लेने के लिए उनके पास पाँच गेंदबाज रहेंगे। उन्होंने कहा कि इरफान पठान बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं। वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और टीम में उसकी वापसी प्रभावशाली रही।

मुझे हैरानी है कि उन्हें मेलबोर्न में बाहर रखा गया। मैं उन्हें वहाँ टीम में रखता क्योंकि पिच बहुत अधिक स्पिन नहीं ले रही थी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या